औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिली आगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका

पंदह (बलिया)। बाल विकास परियोजना अधिकारी नवानगर सरस्वती शाक्य ने शनिवार को आधा दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई केंद्रों पर कार्यकत्री व सहायिका अनुपस्थित पाई गयीं. जिसके बाद उनको कारण बताओ नोटिस व मानदेय सेवा समाप्ति करने की चेतावनी नोटिस जारी की गई.
इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र रूद्रवार का निरीक्षण किया, जिसमें निकहत परवीन अनुपस्थित पाई गई. वही प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर का केंद्र बंद पाया गया. वहां  कार्यकर्ती संतोष मिश्रा एवं सहायिका  सोना मती अध्यापक कक्ष में  वार्तालाप करते हुए पाई गई. इस दौरान चकभडीकरा केंद्र  पर सीडीपीओ सरस्वती साक्या ने गर्भवती महिलाओं एवं अतिकुपोषित बच्चों को पोषाहार का वितरण किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’