सिकंदरपुर (बलिया)। महापुरुषों का जीवन हमें त्याग, बलिदान और समर्पण की भावना सिखाता है. इनसे हमें सीख लेनी चाहिए तथा निरंतर जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए. उक्त उद्गार है गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ. नरेंद्र प्रसाद का. वह डॉ. भीमराव अंबेडकर की 124वीं जयंती पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमें नियमों का संकलन तथा आचार-व्यवहार सिखाने का श्रेय आज डॉ. भीमराव अंबेडकर को ही जाता है. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराम अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर के साथ किया. मदन मोहन गुप्ता, राजेश गुप्ता, हीरा लाल वर्मा, अजय श्रीवास्तव, घनश्याम प्रसाद ,शुभेंद्र, मनिंदर, शेखर, यादवेंद्र यादव प्रियेश त्रिपाठी, कीर्ति गुप्ता, प्रमिला यादव आदि मौजूद रहे.