एसडीएम व सीओ ने स्लाटर हाउस पर छापा मारा

सिकंदरपुर (बलिया)। शासन के निर्देश और प्रशासनिक सख्ती के कारण यह अवैध रूप से पशुओं के वध का कार्य बंद हो गया है, जिससे मीट खाने के शौकीन लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है.

उधर पुलिस द्वारा स्थानीय स्लाटर हाउस पर की जा रही बराबर छापेमारी से मीट कारोबारियों में दहशत व्याप्त है. इसी क्रम में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी व सीओ श्यामदेव ने पशु चिकित्सक व पुलिस बल के साथ स्लाटर हाउस पर अचानक छापा मारकर जांच किया. जांच के दौरान वध किया जानवर अथवा उनका मीट नहीं मिला. उन्होंने बिना लाइसेंस व मानक पूरा किए बिना किसी भी दशा में पशुओं का वध नहीं करने की कुरैशी बिरादरी को निर्देश दिया. चेताया की अवैध रूप से पशु वध किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’