बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेऊर में रास्ते के मामूली विवाद में मंगलवार के देर रात्रि लगभग सात बजे दो पक्षों में जमकर लाठी-डण्डे चले. इस मारपीट में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई, जिसकी जिला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बांसडीह क्षेत्राधिकारी त्र्यम्बक नाथ दुबे, बांसडीह कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व सहतवार पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. इस मामले मे मृतक की पुत्री द्वारा 12 लोगों के खिलाफ सहतवार थाने में तहरीर दी गयी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के दिन में शिवजी के लड़के व विजय वर्मा के लड़के में किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई. वही शाम को विकराल रूप धारण कर मारपीट में बदल गई. जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी डण्डे व रॉड चले. जिसमे एक पक्ष के शिवजी (45) व उनके बेटे पप्पू (16) गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के विजय वर्मा (47) को सिर में गम्भीर चोट आई. जिसकी बलिया में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई. उनके 15 वर्षीय बेटे, बेटे इशिका व पूजा की हल्की चोटें आई.
इस मामले में मृतक विजय की पुत्री पूजा वर्मा द्वारा सहतवार थाने में शिवजी वर्मा, अभिषेक वर्मा, यमुना वर्मा, फुलेश्वरी देवी, शीला देवी, लल्लन वर्मा, भोला यादव, आशीष यादव, अजय वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, गुड्डू वर्मा व वर्तमान प्रधान अनिल वर्मा पर नामजद तहरीर दी गयी है. आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की है. जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि वे लोग हमारे दरवाजे पर आकर विवाद कर रहे थे. सहतवार पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.