चकमा देने के लिए बोलेरो में भैंसा लादकर जा रहे थे

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा नगरा मार्ग पर छितौनी गांव के समीप बुधवार की सुबह पशु तस्कर  भैंसा लदा बोलेरो छोड़ कर भाग निकले. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भैंसा समेत गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी.

भैंसा के जगने पर छोड़े भागे

तू डाल डाल तो मै पात पात की तर्ज पर पशु तस्कर रोज नये नये हथकण्डे अपना कर पुलिस को झांसा देकर अपने मंसूबे में सफल हो जा रहे हैं. ऐसा ही नायाब तरीका पशु तस्करों ने बोलेरो का प्रयोग करके अपनाया. लेकिन भैंसा के होश में आ जाने पर सफल न हो सके. पशु तस्कर भैंसा को बेहोश करके  नगरा की तरफ से आ रहे थे. छितौनी गांव के पास भैंसा को होश आ गया तथा वह गाड़ी में हरक्कत करने लगा. आस पास लोगों के मौजूद होने पर मौके की नजाकत देख पशु तस्कर बोलेरो छोड़ भाग निकले. लावारिस हालत में खड़ी बोलेरो के पास जाकर ग्रामीणों ने देखा तो उसमे अस्त व्यस्त रूप में भैंसा मिला. वहां का नजारा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भैंसा को मुक्त कर दिया तथा बोलेरो (नंबर  बिहार 44 पी 3161) को कब्जे में ले लिया.

इसे भी पढ़ें :एकजुटता के लिए कमर कस रहे कांग्रेसी कल रवाना होंगे

इसे भी पढ़ें :चलिए, मान ली गई धरना दे रहे सफाई कर्मियों की मांगें

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’