बलिया। प्रदेश के जल सम्पूर्ति, भूमि विभाग, जल संसाधन, परती भूमि विकास एवं पर्यावरण, जंतु उत्थान एवं सहकारिता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी आठ अप्रैल को रात को 11 बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस से प्रस्थान कर नौ अप्रैल को बक्सर रेलवे स्टेशन पर 7.41 बजे पहुंचेंगे.
वहां से सीधे चलकर लोक निर्माण बलिया के निरीक्षण भवन पर पहुंचेंगे. सुबह 10ः30 बजे डाक बंगला से चलकर 11 बजे फेफना थाना क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल फेफना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहां से तीन बजे प्रस्थान कर चार बजे पूर पकड़ी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भाग लेंगे. सायं छह बजे स्थानीय भ्रमण के बाद रात आठ बजे बलिया लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर पहुंचेंगे. रात 9.30 बजे निरीक्षण भवन से बक्सर के लिए प्रस्थान करेंगे. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.