गायघाट में भी भाजपाइयों ने हर्षोल्लास से मनाया स्थापना दिवस

रेवती (बलिया)। भाजपा रेवती मंडल के  तत्वावधान में भारतीय जनता पार्टी का 37 वां स्थापना दिवस गायघाट स्थित  सुरेंद्र सिंह समाजसेवी के आवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ किया.

विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री राम जी सिंह, समाजसेवी संजय सिंह, जितेंद्र पाण्डेय, लल्लन तिवारी, अनिल सिंह, अर्जुन चौहान, हरिशंकर पाण्डेय,  सत्येंद्र सिंह, शशिकांत जी, लाल साहब सिंह आदि  उपस्थित रहे. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह तथा संचालन शम्भू शरण बेहाल ने कियाl. उधर, रेवती बस स्टैण्ड स्थित जय राम ओझा के अहाते में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया. लक्ष्मण प्रसाद, अनिल पाण्डेय “एडवोकेट”, भोला ओझा, पृथ्वीराज पाण्डेय,  अरूण पाण्डेय,  डा. अभिमन्यु जी, राजेन्द्र पाण्डेय, भोला केशरी आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’