रसड़ा (बलिया)| स्थानीय नगर स्थित शराब की दुकानों पर शुक्रवार को सैकड़ों आक्रोशित महिलाएं एवं पुरुषों ने धावा बोल दिया.
आक्रोशित लोगों ने दुकानों पर जमकर उत्पात मचाया. सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी श्रीराम एवं कोतवाल अविनाश कुमार सिंह मय फ़ोर्स समेत ग्रामीणों के तेवर देख मूक दर्शक बने रहे. सुप्रीम कोर्ट का शराब की दुकानों पर दिए गए आदेश पर रसड़ा की महिलाएं, बच्चे एवं पुरुष हाथ में डण्डा एवं झाड़ू लेकर नगर के झुटली गड़ही स्थित देर्शी की दूकान कासिमाबाद मोड़ पर नयी अंग्रेजी की दुकान एवं हिताका पूरा की देशी की दुकानों पर धावा बोल दिया. दुकानों पर तोड़ फोड़ मचाया. पुरुषों एवं महिलाओं का उग्र रूप देख दुकानदार ताला लटका कर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं अधिकारों के तेवर भी भीड़ का उग्र रूप देख ठंडा पड़ गया. ग्रामीणों का उग्र रूप देख नगर में अफरातफरी का माहौल रहा.