बांसडीह (बलिया)। दंपति के बीच हुए मामूली विवाद के बाद तल्खी इस कदर बढ़ गई की पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी. पत्नी की इस हरकत से क्षुब्ध होकर पति ने फांसी लगाने की कोशिश की. हालांकि परिजनों की तत्परता से उसे बचा लिया गया. फिलहाल वह जिला अस्पताल में उपचाराधीन है.
बताया जा रहा है कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सेमरी रामपुर निवासी इमरान शाह (25) व उसकी पत्नी रोजी खातून (23) के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. बुधवार की शाम को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस पर इमरान अपने को बंद कर फांसी लगा लिया. वहीं पत्नी से विषाक्त पदार्थ खा लिया. यह देख आसपास के लोग पहुंच गए. किसी तरह से पति को फांसी से नीचे उतार कर अस्पताल भिजवाया. वहीं उसकी पत्नी को चिकित्सक के पास ले गए. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी मौत की सूचना पाकर मायका खेजुरी थाना के जनुआन से पहुंचे माता-पिता ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया. मायके वालों के अनुसार रोजी की निकाह 2015 में इमरान के साथ हुई थी. उसका आठ माह का बच्चा अमरान भी है. रोजी की मां नूरजहां ने दहेज प्रताड़ना व हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने ससुर कुर्बान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.