रसड़ा में भी तहसील दिवस पर गूंजा शराब दुकानों का मुद्दा

रसड़ा (बलिया)| नेशनल हाइवे से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शराब की दुकानें हटाने के निर्देश पर नई दुकानों के खुलने पर लोगों के विरोध के साथ पहले से भी मौजूद शराब के दुकानों पर भी लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने तहसील दिवस पर पत्रक सौप कर दुकान हटवाने की मांग की है.

कोटवारी चट्टी स्थित देशी की दुकान को हटवाने के लिए ग्रामीणों ने पत्र सौप कर मांग किया कि उक्त दुकान के आस पास दो मन्दिर के साथ साथ प्राथमिक विद्यालय, इण्टर कॉलेज एवं ग्रामीण बैंक भी मौजूद है, जो पियक्कड़ों के आतंक से स्कूल, पूजा-पाठ एवं बैंक जाने वाले राहगीरों, महिलाओं एवं छात्राओं पर छींटाकशी करते रहते है. जिससे आए दिन विवाद होता रहता है. पत्रक सौपने वालों में कृष्ण मोहन वर्मा, राकेश वर्मा, बच्चू तिवारी, राम परिखा वर्मा, राजेश सिंह, विनोद गुप्ता, गुलाब चन्द वर्मा, डॉ. श्रीभगवान राजभर, गुलाब चन्द सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

हिन्दू युवा वाहिनी के नगर संयोजक अविनाश सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने हजरत रोशन शाह बाबा के मजार के समीप शराब की दुकान को हटवाने की मांग की. पत्र में मांग किया है कि सर्वोच्च न्यायलय के आदेशानुसार कोई भी दुकान धार्मिक स्थल से पांच सौ मीटर के अंदर नहीं रह सकता, जबकि उक्त दुकान बाबा के मजार से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. सामाजिक हित में उक्त दुकान को वहां से हटाना नितांत ही आवश्यक है. पत्रक सौपने वालो में सत्या सिंह, भाजपा नेता इब्राहिम अंसारी, रवि सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’