दलछपरा में अगलगी में तीन रिहायशी झोपड़ियां राख

रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दलछपरा  पश्चिम टोला  में बुधवार को दिन में 12:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में एक व्यक्ति की तीन रिहयशी झोपड़ियां, उसमें रखे सामान, कपड़े-लत्ते  और नगदी जल कर खाक हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दल छपरा के पश्चिम टोला निवासी मोतीलाल साहनी अपने लड़के उत्तम साहनी और संतोष साहनी को लेकर गेहूं की कटाई करने गए थे. इसी बीच दोपहर 12:00 बजे अज्ञात कारणों से मोतीलाल साहनी की झोपड़ी में आग लग गई. इस हादसे में घर में रखें 20,000 नकद, अनाज व भूसा जल कर खाक हो गए. घंटों मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’