पीएम आवासों में शौचालयों का लक्ष्य अब 10455 किया गया

ब्लाकवार किया गया आवंटित, निर्माण में तेजी बनाये रखने का निर्देष

बलिया। परियोजना निदेशक राजकुमार त्रिपाठी ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत शतप्रतिषत आवासों के साथ शौचालय निर्माण हेतु वर्ष 2016-17 में योजनान्तर्गत पूर्व में 6070 आवासों का लक्ष्य जनपद हेतु निर्धारित किया गयाा था. पुनः शासन द्वारा उक्त लक्ष्य को संशोधित कर 10455 कर दिया गया है.

विकास खण्डवार आवंटित लक्ष्य बेरूआरबारी 363, दुबहड़ 472, मुरलीछपरा 391, पन्दह 436, बैरिया 292, सोहाॅव 502, गड़वार 688, नवानगर 929, मनियर 513,सीयर 808, नगरा 1099, बांसडीह 660, रेवती 596, बेलहरी 436, हनुमानगंज 428, चिलकहर 535, रसड़ा 1307 है.

जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया हैं कि योजनान्तर्गत निर्मित होने वाले आवासों के साथ पंचायतीराज विभाग के माध्यम से शौचालय निर्माण हेतु अपने स्तर से अग्रेत्तर कार्रवाई पंचायत सचित द्वारा आवासों के साथ शौचालय निर्माण में व्यापक रूचि नहीं ली जा रही है. पंचायत सचिव की उदासीनता के कारण ही पूर्व संचालित इन्दिरा आवासों के साथ अब भी शौचालय निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जिस हेतु सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) की जिम्मेदारी निर्धारित किया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’