![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। जनपद में पत्रकारों के समक्ष आने वाली समस्याओं को दूर कराने और इसके लिये एक संघठन के निर्माण के संबंध में पत्रकारों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी, साथ ही पत्रकारों के मान सम्मान को सुरक्षित रखते हुए संगठन की मजबूती की कवायद की जाएगी.
अजय तिवारी ने बताया कि यह संगठन शहरी एवं ग्रामीण तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक्स के भेद को मिटाते हुए एक प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा. इस संगठन में स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने वाले पत्रकार भी सदस्य होंगे. यह बैठक 31 मार्च शुक्रवार को बापू भवन टाउन हॉल के एसी सभागार में दिन में 1.30 बजे से होगी. जनपद के सभी सम्मानित पत्रकार साथियों को इस बैठक में सम्मिलित होने का आमंत्रण है. सरदार मंजीत सिंह, शशिकांत तिवारी, मधुसूदन सिंह, रवि सिन्हा, सर्वेंद्र सिंह, आसिफ जैदी, संजय तिवारी, नरेंद्र मिश्र, संजीव बाबा, मुकेश मिश्र, मुशीर जैदी, मनोज राय, जमाल, दिनेश गुप्ता, अजय तिवारी आदि इस मौके पर मौजूद रहेंगे.