बलिया। यूपी बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होने के साथ ही प्रश्न-पत्र आउट होने एवं उसकी फोटो स्टेट कापियां कई केन्द्रों पर बटने की खबरों को लेकर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग परेशान था. फोटो स्टेट की कापियां व्हाट्स ऐप पर वायरल होने के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक पेपर आउट होने की बात से इंकार करते रहे. अंततः पेपर आउट करने वाला माफिया मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा और उसके प्रधान लिपिक के साथ जेल भेज दिया गया.
शिक्षा क्षेत्र नगरा अंतर्गत संचालित शिवसागर प्रजापति इण्टर कालेज खारी का प्रधानाचार्य रमेश प्रजापति उसका प्रधान लिपिक दीनानाथ पेपर आउट कर फोटो स्टेट प्रतियां बिक्री करने का धंधा चला रखा था. इसकी भनक मिलने पर पुलिस ने प्रधानाचार्य एवं प्रधान लिपिक के मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर डाल रखा था. मंगलवार को इण्टरमीडिएट रसायन विज्ञान का द्वितीय प्रश्न-पत्र आउट होने की चर्चा एवं उसकी फोटो स्टेट प्रतियां की बातचीत मालूम होते ही नगरा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं एसओजी टीम मौके पर पहुंच कर प्रधानाचार्य रमेश प्रजापति तथा प्रधान लिपिक दीनानाथ को गिरफ्तार कर लिया. जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि नकल माफियाओं पर शिकंजा कंसना शुरू हो गया है. ऐसे लोगों को हवालात भेजने के साथ ही उस कालेज की मान्यता को रद्द करने की भी संस्तुति भेजी जाएगी.