फिरोजपुर में कार की चपेट में आए युवक ने दम तोड़ा

बलिया लाइव संवाददाता

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा प्रधानपुर मार्ग पर फिरोजपुर गांव के समीप रविवार की रात सात बजे मारुति कार के धक्के से एक छात्र की घटना स्थल पर मौत हो गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया.

अंधेरे का लाभ उठाकर कार चालक भाग निकला

हालांकि कार चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने सफल रहा. जनपद गाजीपुर के थाना पातेपुर निवासी चकफातमा अनिल कुशवाहा (18) पुत्र जीतू सिंह कुशवाहा अपने दोस्त के साथ बाइक से  घर जा रहा था. रास्ते में फिरोजपुर गांव के समीप बाइक खड़ा करके वह फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान प्रधानपुर से आ रही मारुती कार का चालक उसे जोरदार धक्का मार भाग निकला. उसका साथी पूरा माजरा समझ पाता इससे पहले ही अनिल सर में चोट लगने की वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया. अनिल 12वी का छात्र था. मृत्यु का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE