बैरिया (बलिया)। गुरुवार को थाना क्षेत्र के करमानपुर निवासी जनार्दन सिंह का बैग, बाइक सवार उच्चके झपट कर हुए फरार हो गए.
बताया जाता है कि बैग में एक लाख रुपये व कई जरूरी कागजात भी थे. जनार्दन सिंह की तहरीर पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. सदर कोतवाली के ओकडेनगंज पुलिस चौकी के समीप वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़ित सेवा निवृत्त शिक्षक हैं. पंजाब नेशनल बैंक शाखा बलिया से एक लाख रुपये निकाल कर ले जा रहे थे. इसी दौरान बैंक शाखा से कुछ ही दूरी पर छिनैती हो गयी.