

भरौली (बलिया)। गड़हांचल क्षेत्र में इन दिनों बीजेपी कार्यकर्ता फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी के मंत्री बनने के बाद दोहरी ख़ुशी महसूस कर रहे हैं, वही चट्टी चौराहों पर अपने प्रिय नेता की बड़ाई करते नहीं थक रहे.
कार्यकर्ताओं का कहना है की अब हमारा नेता प्रदेश का मंत्री भी बन गया है. अब गड़हांचल क्षेत्र का विकास होना ही है. वहीं बीजेपी नेता एवं सोहाव विकास खंड के महामंत्री अंजनी कुमार राय का कहना है कि गड़हांचल क्षेत्र में विकास की नदियां जरूर बहेंगी, क्योंकि पिछली सरकार में कई मंत्री बलिया जनपद को मिले, लेकिन गड़हांचल क्षेत्र में विकास नहीं के बराबर हुआ. इस क्षेत्र के अधिकांश गांवों के सम्पर्क मार्ग बिल्कुल ध्वस्त हो चुका है. वहीं अधिकांश गांवों में पूर्ण रूप से बिजली की व्यवस्था नहीं है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपने चहेते नेता से यही उम्मीद है कि वे दूसरे कार्यकाल में इस क्षेत्र का कायाकल्प कर देंगे.
