भरौली (बलिया)। सोमवार सुबह सात बजे बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . घायलो को उपचार के लिए 100 नंबर एबुंलेंस से नरही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. घायलों की गंभीर स्थिति देख कर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु बलिया भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहावं पेट्रोल पम्प के पास यह घटना हुई. उमेश पाठक एक पन्द्रह वर्षीय लड़के को अपनी बाइक पर बैठा कर नरही की तरफ किसी काम से जा रहे थे. उधर, नरही की तरफ से एक बाइक पर दो लोग सवार होकर भरौली की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अचानक सोहावं पेट्रोल पम्प के पास ही दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बिहार निवासी उमेश पाठक व उनके साथ जा रहे लड़के को गंभीर चोट आई. साथ ही सिंहचौर के बंधन बैंक के दोनों स्टाफ भी चोटिल हो गए.