तमंचे के बल पर बलिया की महिला से नोएडा में लूटपाट

दिल्ली। नोएडा सेक्टर- 71 इलाके में मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने महिला की कनपटी पर तमंचा लगाकर चेन और कुंडल लूट लिए. वारदात को अंजाम देते लुटेरों को देखकर बचाव में आए दो लोगों पर भी उन्होंने तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए. थाना फेज- 3 पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मंगाई है.

मूल रूप से बलिया की रहने वाली श्रुति सिंह अपने पति लोकेश के साथ सेक्टर-71 के बी-ब्लॉक में रहती है. शनिवार को श्रुति दूध लेने निकली थी. महज 100 मीटर दूर जाने पर पल्सर मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने श्रुति को रास्ता पूछने के बहाने से रोका. इसी बीच पीछे बैठे बदमाश ने श्रुति की कनपटी पर तमंचा लगाकर गले की चेन और कान से कुंडल उतरवा लिए. जिस वजह से गले और कान पर चोट के निशान हैं. दिन दहाड़े तमंचा लगाकर लूटपाट की वारदात देखकर दो युवक शोर मचाते हुए बदमाशों की तरफ दौड़े.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’