बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। सपा सरकार पर भ्रष्टाचार एवं जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. भारतीय जनता पार्टी फेफना विधानसभा क्षेत्र की ओर से रविवार को फेफना थाने का घेराव व प्रदर्शन किया गया. क्षेत्रीय विधायक उपेंद्र तिवारी ने सपा सरकार पर हत्या, लूट, अवैध जमीन कब्,जा अपराध में बेतहाशा वृद्धि, गुंडाराज, भ्रष्टाचार, और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अंकुश न लगा पाने का आरोप लगाया.
फेफना में सब्जी भंडारण के लिए शीतगृह स्वीकृत
विधायक श्री तिवारी ने कहा कि सपा शासन में खुलेआम गुंडई व भ्रष्टाचार का लाइसेंस मिल रहा है. सपा राज में थानों को दरोगा नहीं, सपा के कार्यकर्ता रूपी दलाल चला रहे हैं. राजधानी व प्रदेश के मुख्य चौराहे पर मां-बहनों की अस्मिता लूटी जा रही है. बहन बेटियों को पेश करने के खुलेआम नारे लगाए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार मौन है. विधायक ने कहा कि सत्ता शासन के बल पर पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में आए दिन वर्ग संघर्ष पैदा करने की कोशिश की जा रही है. परंतु भाजपा की अनुशासित कार्यकर्ता स्वयं विवेक से काम ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण विकास किया जाएगा. रेल मंत्रालय के सहयोग से फेफना में सब्जी भंडारण के लिए शीतगृह स्वीकृत हो चुका है. फेफना, चितबड़ागांव, सागरपाली स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा. इस मौके पर हरेंद्र सिंह, विजय वर्मा, भुवाल सिंह, अंजनी राय, सूर्यदेव राय, बब्बन राय, भोला ओझा, बृजनाथ सिंह आदि मौजूद रहे. धरना सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने किया.