![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर धनी गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान राम विजय सिंह के मकान की चहारदीवारी फांदकर चोर घर में रखे करीब पांच लाख के आभूषण, एक लाख नकदी समेत दो लाख का सामान ले उड़े. चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व चोर परिवार के सभी सदस्यों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिए थे.
पूर्व प्रधान के परिवार के सदस्य रात में खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. इसी बीच मौका पाकर चोर चहारदीवारी फांदकर घर में प्रवेश किए. इसके बाद वे सभी कमरों को बाहर से बंद करने के बाद घर में रखा शूटकेस व बक्सा लेकर उठाकर चलते बने. रात के पहर घर के किसी के सदस्य की नींद खुली. वह लघुशंका करने के लिए दरवाजा खोलने लगा तो वह बाहर से बंद था. इस पर तेज आवाज लगाने लगा. आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य जगकर बाहर आना चाहे, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण कोई बाहर आ नहीं सका. तब घर के सदस्य गांव के एक व्यक्ति को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया. उक्त व्यक्ति पूर्व प्रधान के घर पहुंचा और दरवाजा खोला. बाहर आने के बाद वे कमरों में गए तो बक्सा व शूटकेस गायब था. सुबह वे खोजबीन शुरू किए तो गांव के पश्चिम छोर पर गेहूं के खेत में बक्सा व शूटकेश टूटा मिला. उसमे रखे आभूषण, नकदी समेत अन्य सामान गायब थे. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली.