इलाहाबाद। रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट ( एएलपी ) और टेक्नीशियन का रिजल्ट घोषित कर दिया है. प्रमाण पत्रों की जांच के लिए 17 से 25 मार्च के बीच अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. बोर्ड ने यह परीक्षा 15 जून से 20 जुलाई 2014 के बीच कराई थी. 1527 पदों में से एएलपी के 955 और टेक्नीशियन के 577 पद हैं.