बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के झंडा भारती के मठिया गांव में बुधवार को पूर्व सैनिक संगठन तहसील इकाई बैरिया ने एक बैठक कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्रनाथ सिंह को जिताने का समर्थन व आह्वान किया. संगठन के सदस्यों ने एक स्वर से हुंकार भरा कि हम देश की हिफाजत के लिए सीमा पर ट्रिगर दबाना सीखे हैं. अब देश के आंतरिक हिस्से में हमें राजनीतिक भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए ईवीएम का बटन दबाना है. हम इवीएम का बटन दबाकर अपने लिए अच्छे नेता का चुनाव करें, जो हमारे क्षेत्र का विकास और लोगों के सुख दुख में काम आ सके.
इस मौके पर लोगों ने कहा कि चुनावी समर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह सबसे उपयुक्त हैं. हम और भी लोगों को इसके लिए प्रेरित करें. इसी बैठक में पधारे पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की बयार चल रही है. 10 साल में सपा और बसपा ने प्रदेश की व्यवस्था को तहस नहस कर दिया है. उन्होंने भाजपा प्रत्यासी सुरेंद्र सिंह को जिताने की अपील की.
इसी क्रम में प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हम अपना जीवन समाज के नाम समर्पित कर चुके हैं. जैसे अब तक मेरा दामन साफ रहा है. मेरा प्रयास रहेगा कि मैं इस चदरिया को जस का तस ही धरकर जाऊं. सिंह ने पूर्व सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए युवाओं और समस्त मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांगा. पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह की अध्यक्षता युवा महासचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह डब्लू के संचालन में चली इस बैठक में पूर्व सैनिक परशुराम ओझा, भगवान भारती, श्रीकांत तिवारी, अजब नारायण सिंह, श्रीरंग सिंह, त्रिवेणी प्रसाद, बुधराम यादव, रामजी भारती आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें.