इलाहाबाद। बीएड प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अब अभ्यर्थियों को अपना आधार कार्ड नम्बर देना होगा. आवेदन प्रक्रिया ऑन लाइन होगी. वेबसाइट www.upbed.nic.in और www.lkouniv.ac.in पर जाकर 10 मार्च से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 25 मार्च और विलंब फीस के साथ 31 मार्च है. परीक्षा लखनऊ विवि कराएगा. फीस अभी तय नहीं है, जल्द ही तय कर लिया जायेगा.