जनता अब जुमले व झूठे वादे के झांसे में नहीं आने वाली – धर्मेंद्र यादव

दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी स्थित बाज़ार में समाजवादी पार्टी के नेता एवं सांसद धर्मेंद्र यादव मंगलवार को चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा एवं बसपा पर खूब बरसे. कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी केवल नफरत फैलाने की राजनीति कर रहे हैं. बिजली समस्या पर बोलने से पहले उन्हें धरातल की सच्चाई समझ लेनी चाहिए.

यादव बोले, प्रधानमंत्री मोदी केवल झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. जनता अब उनके झूठे जुमले एवं झूठे वादे के झांसे में नहीं आने वाली हैं. प्रधानमंत्री मोदी की नोटबन्दी से देश में न तो काला धन वापस आया और न ही भ्रष्टाचार कम हुआ.

बसपा पर बरसते हुए कहा कि मायावती की कारगुजारियों को मुस्लिम से लेकर दलित लोग भी जान चुके हैं. मायावती लोगों को केवल धोखा देने का कार्य कर रही हैं. मुख्यमंत्री रहते हुए मायावती केवल पत्थर तराशती रहीं. सांसद धर्मेंद्र यादव ने सपा सरकार के उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता के लिए विकास का पिटारा खोल दिया. कन्या विद्या धन, छात्र -छात्राओं को मुफ़्त लैपटॉप वितरण, समाजवादी पेंशन, 108 एम्बुलेंस, 100 नंबर डायल, त्वरित पुलिस सेवा आदि जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं किसी भी सरकार के वश की बात नहीं है. शिवरामपुर-नगवां गंगा नदी पर जनेश्वर मिश्र सेतु के बन जाने से बलिया के लोगों को काफी लाभ होगा. पूर्व मंत्री नारद राय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नारद राय अवसर वादी नेता हैं. बसपा शासन में उनका बहुत बुरा हस्र होगा. उन्होंने सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता को भारी मतों से जीताने की अपील की. इस अवसर पर राजमंगल यादव, डॉ.विश्राम यादव, जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, बरमेश्वर प्रधान, राघव सिंह, कमलेश्वर गुप्ता, पवन गुप्ता आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’