भाजपाइयों ने की मायावती व सिद्दीकि की गिरफ्तारी की मांग

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। बसपा नेताओं द्वारा भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की मां पत्नी व बेटी के खिलाफ अमर्यादित तथा अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा गया. जिला कार्यालय में हुई बैठक में फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, केतकी सिंह, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, पूर्व विधायक मंजू सिंह शामिल रहे.

आरोपी बसपा नेताओं पर रासुका के तहत हो कार्रवाई – दुबे

जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने कहा कि बीजेपी महिलाओं का सम्मान करती है. बसपा नेताओं ने समाज की हर मर्यादा को तोड़ा है. भाजपा महिला बेटी के समान की पक्षधर है. मायावती जी को उन महिलाओं के अपमान से कोई मतलब नहीं है. इस मौके पर सांसद रवींद्र कुशवाहा, कैलाश बिहारी सिंह, सूर्यवंशी राम, संजय मिश्रा, बब्बन सिंह रघुवंशी, राज्य सचिव शिव देनी उर्फ साधु, प्रदीप सिंह, माया शंकर राय, कामेश्वर तिवारी, लक्ष्मण सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, दिलीप, अच्छे लाल यादव, माधव पंकज पाठक, देवनारायण, अरुण सिंह, बंटू सिंह, प्रमोद सिंह, पप्पू पांडे चौहान, मुन्ना मिश्रा, संजय सिंह, मनोज श्रीवास्तव, रामजी सिंह, संतोष दुबे, संतोष पांडेय आदि शामिल रहे. राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में एफआईआऱ के आधार पर बसपा प्रमुख मायावती की गिरफ्तारी की मांग की गई है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी तथा उन्हें बसपा के सभी पदों से बर्खास्त करने के अलावे प्रदर्शन में शामिल बसपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अभद्र भाषा का प्रयोग करने के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की गई है. ज्ञापन में बताया गया है कि यदि इन तीन सूत्री मांगों पर त्वरित कार्रवाई प्रदेश सरकार द्वारा नहीं की जाती है तो भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने के लिए बाध्य होगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE