गाजीपुर। सरिया लुटरों को गिरफ्तार करने पर जौनपुर के व्यापारियों ने सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दूबे को स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया. पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत 20 फरवरी को जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चुरसंद से ड्राइवर व खलासी को बंधक बनाकर लगभग 60 लाख की सरिया मय ट्रक ट्रेलर लेकर फरार हो गए थे.
एसपी ने बताया कि 27 फरवरी को जब थानाध्यक्ष बिरनो टीबी सिंह और थानाध्यक्ष जंगीपुर धर्मवीर सिंह क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लीलापुर पहुंचे तो उन्हे क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानंद मिश्रा से सूचना मिली कि सरिया लदी ट्रक दुल्लहपुर बिरनो होते हुए बिहार जा रही रही है. जिस पर कुछ अपराधी किस्म के लोग सवार हैं. थानाध्यक्ष बिरनो ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ मिलकर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी.
चेकिंग के दौरान सरिया लदी ट्रेलर को रोकना चाहा तो ट्रेलर चालक तेज रफ्तार से भागने लगे. पुलिस ने उनको घेर कर पकड़ लिया. ट्रेलर में सवार मनोज तिवारी निवासी अली नगर चंदौली, उमेश उर्फ धीरज यादव कुसम्हीं नंदगंज गाजीपुर, विनय कुमार पांडेय रोहनिया वाराणसी, इंद्रजीत यादव भेलूपुर वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों के पास से लूटी गयी ट्रक समेत 60 टन कामधेनु सरिया, दो तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.