बैरिया (बलिया)। स्वयंसेवी संस्था त्रिपुरसुंदरी सेवा संस्थान रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने और 4 मार्च को समय पर जाकर मतदान करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है.
संस्था के प्रबंधक डॉ. चंद्र शेखर गुप्ता का कहना है कि सबसे पहले जरूरी है कि लोग अपने मत के महत्व को समझे. इसके लिए हमारी संस्था द्वारा उन्हें जागरुक किया जा रहा है. लोगों से मिलकर जागरूक करने के साथ ही रास्तों और गांव में हम जगह जगह पोस्टर भी लगाए हैं.