सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के महिलान पर पुलिया के समीप गुरुवार की देर रात पिकअप से धक्का लग जाने से एक युवक और एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गए.
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बस्ती बुजुर्ग गांव निवासी राजीव गुप्ता (27) और पंकज राजभर (12) बाइक में पेट्रोल लेने के लिए डकिनगंज पेट्रोल पंप पर गए थे. लौटते वक्त नहर के समीप पहुंचने पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे दोनों सड़क पर गिर कर छटपटाने लगे. दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वहीं छोड़ कर भाग गया. जुटे लोगों ने दोनों को इलाज हेतु सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.