इलाहाबाद। जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक और वर्तमान में सपा-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी विजमा यादव पर निर्दलीय उम्मीदवार संतोष यादव के अपहरण का आरोप परिजनों और कार्यकर्ताओं ने लगाया है. देर रात तक कोई जानकारी न मिलने पर चुनाव आयोग और पुलिस से शिकायत की गई है.
बताया जाता है कि सन्तोष के मैदान में उतरने से जातीय गणित गड़बड़ हो गई थी. सन्तोष चुनाव वाली रात अपने समर्थकों के साथ भुलेंद्रपुर गांव में बातचीत कर रहे थे. तभी दर्जन भर लोगों ने उन्हें घेर लिया. सन्तोष के समर्थकों ने विरोध किया तो दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई. असलहों से लैश हमलावरों ने सन्तोष को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और असलहा लहराते हुए निकल गए. आरोप है कि विजमा यादव भी गांव में मौजूद थीं और हमलावर उन्हीं के आदमी थे.