इलाहाबाद। समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रंजना वाजपेयी को विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के विरोध में काम करने और पार्टी विरोधी अन्य कामों में संलिप्त होने के कारण सभी पदों से मुक्त करते हुआ पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
डा. वाजपेयी के पुत्र हर्ष वाजपेयी शहर उत्तरी से भाजपा प्रत्याशी हैं. आरोप है कि वह पार्टी लाइन से हटकर पुत्र के लिए प्रचार कर रहीं थीं. यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने की है.