

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी जनक कुशवाहा व कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई. जिसमे सपा के वरिष्ठ नेता राजेश राय पप्पू ने कहा कि मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र का चुनाव सपा-कांग्रेस गठबन्धन के तहत लड़ा जा रहा है. ऐसे में यह चुनाव सपा के लिए काफी प्रतिष्ठापरक है, जिसमे सपा के सभी सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों को गठबंन्धन के प्रत्याशी जनक कुशवाहा को भारी मतों से जिताने की जिम्मेदारी निभानी होगी.
उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए गठबंन्धन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें. पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. नन्हकू यादव ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने पुनः गठबंधन की सरकार बनना तय है. मुहम्मदाबाद विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी की जीत सपा की प्रतिष्ठा से जुड़ी है. विधानसभा के सभी कार्यकर्ता एवं नेता दिन-रात जुटकर मुहम्मदाबाद मे जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर जिताने का काम करेंगे.

इस मौके पर सपा के सभी सेक्टर, बूथ एवं सभी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक को प्रदेश सरकार के राज्य मंन्त्री सुरेन्द्र यादव, जनक कुशवाहा,चन्द्रमा यादव, पीएन पाठक, गंगा साे गर यादव, अभय यादव, रविकान्त उपाध्याय, कमलेश शर्मा, पारस यादव, मंगला राय, चंद्रिका यादव, कैलाश यादव, आशीष राय गोलू, बंगाली राय, मुन्ना राय, मनोज राय, दीनबन्धु राय, लालमन यादव, प्रभु नरायन राय, अरूण यादव, अजय लाल कन्नौजिया आदि ने विचार व्यक्त किए. अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव एवं संचालन जवाहिर यादव ने किया.