

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बनहरा गांव में खेलते समय ध्वस्त दीवाल के मलबे में दब जाने से बालक व बालिका गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज हेतु दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बनहरा गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद की पुत्री काजल (12) व शिवलाल प्रसाद का पुत्र मोनू (10) एक निर्माणाधीन दीवाल के समीप खेल रहे थे, उसी दौरान काजल व मोनू पर करीब 5 फीट ऊंची दिवाल गिर गई, उसके मलबे में दोनों दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार वाले दोनों को इलाज हेतु सीएचसी सिकंदरपुर लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
