पन्दह (बलिया)। मां फूला देवी कन्या महाविद्यालय तिलौली बघुडी बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं द्वारा शिविर के छठे दिन विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया.
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ध्रुव नारायण सिंह कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयं सेवकों को उनके भविष्य में होने वाले चरित्र निर्माण के बारे में बताया जाता है. इस दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापकों कर्मचारी उपस्थित रहें.