नवानगर में रंगोली बना मतदाताओं को किया जागरूक

पन्दह (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के विकासखंड नवानगर के ग्राम पंचायत चकखान के प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल के परिसर में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगोली बनाया गया.

पूरे ग्रामसभा में भ्रमण कर चार मार्च को होने वाले मतदान में सभी मतदाताओं से भाग लेने की अपील की गई. इस मौके पर राकेश कुमार गुप्ता प्रधानाध्यापक, चंद्रकला, राकेश राय, अरविंद कुमार, मोहम्मद आरिफ, माया देवी, ऋषि मुनि चौहान, अंजलि गुप्ता, शांति देवी, सहित विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’