इलाहाबाद। अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा नहीं कराएगा. यह बड़ा फैसला मंगलवार को हुई बैठक में विवि प्रशासन ने लिया. इविवि के अफसरों ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन इंट्रेंस टेस्ट ( CUCET) में शामिल होने का निर्णय लिया. इस आशय का प्रस्ताव राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय को भेज भी दिया गया है. अब वहां से स्वीकृत मिलने का इंतजार है. प्रवेश निदेशक को हटाने और परीक्षाओं में अनियमितता की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
CUCET के अंतर्गत प्रवेश परीक्षाओं में ऑन लाइन और ऑफ लाइन का विकल्प होगा. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए किन्ही तीन विश्वविद्यालयों में प्रवेश का विकल्प होगा. विवि का चयन आवेदन के समय ही करना होगा. राजस्थान केंद्रीय विवि ने अभी कार्यक्रम घोषित नहीं किया है. लेकिन आवेदन की संभावित तिथि घोषित कर दी है. आवेदन अगले महीने से शुरू होगा.
आवेदन की आखिरी तिथि अप्रैल में संभावित है. देश के 11 केंद्रीय विवि की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर CUCET कराया जाता है. इसके अंतर्गत स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा समेत ज्यादातर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा होती है. प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी राजस्थान विवि की है. इसी परीक्षा से संगठक कालेजों में भी प्रवेश होगा.