मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कसी कमर, विभिन्न प्रतियोगिताएं आज

बलिया। जनपद में चल रहे नामांकन के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगह-जगह रैली, सद्भावना दौड़ एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. बुधवार को शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ की ओर से इण्टर कॉलेज दिउली के परिसर में आयोजित किया गया है. मंगलवार को प्रधानाचार्य डॉ.विश्वरंजन सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के अधिकारियों  एवं शिक्षकों के साथ विद्यालय परिसर में बैठक हुई. बैठक के बाद प्रार्थना सभा स्थल पर छात्र-छात्राओं को बुधवार को होने वाली सद्भावना दौड़, कुर्सी दौड़ स्लोगन, पोस्टर, रंगोली, मेहंदी, कबड्डी एवं व़ॉलीबाल प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी गयी.

बैठक में साक्षर भारत के ब्लाक समन्वयक कृष्णकांत पाठक, शिक्षा क्षेत्र के सह समन्वयक अब्दुल अव्वल, विद्या सागर गुप्त, ओमप्रकाश राय, अखिलेश सिंह, विजय सिंह, सेराज अकरम, पंकज सिंह, आसिफ, मनोज कुमार सिंह, नसरूद्दीन तथा इण्टर कालेज दिउली के प्रधानाचार्य के अलावे रणधीर कुमार सिंह, निगम सिंह, देवप्रताप सिंह, श्रीकांत वर्मा, सुनीता सिंह, चेतना सिंह, संजय सिंह, मनोज सिंह, अजीत कुमार आदि शामिल रहे.

अध्यापकों की उपस्थिति होगी अनिवार्य    
मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचंद्र चौरसिया ने निर्देश दिया है कि शेर, डुमरी, छाता, दिउली, आमघाट, न्याय पंचायत के समस्त प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षक को छोड़कर समस्त अध्यापकगण 15 फरवरी दिन बुधवार को सुबह 9ः30 बजे दिउली इण्टर कालेज के परिसर में उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. चौरसिया ने कहा है कि किसी भी कीमत पर कोई भी विद्यालय बंद नहीं होना चाहिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’