रेवती (बलिया)। शुक्रवार को क्षेत्र के भोजछपरा ग्रामसभा स्थित लंगटू बाबा की समाधि पर माघ पूर्णिमा पर आयोजित एक दिवसीय भंडारा व मेले में टीएस बंधा सहित घाघरा दियरांचल के हजारो स्त्री व पुरुषों ने समाधि पर मांथा टेका.
तड़के भोर से शाम तक दर्शन पूजन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य जीतेन्द्र यादव, प्रधान प्रतिनिधि हडिंयाकला सुशील सिंह, पूर्व प्रधान श्रीकिसुन चौधरी, प्रभुनाथ यादव, जोगेंदर यादव दर्शनार्थियों की सेवा में तप्तर रहे. इस अवसर पर आयोजित दंगल मे आसपास के जनपदों के नामी पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया. विजेता पहलवानों को आयोजक प्रभुनाथ यादव व अन्य लोगों द्वारा पुरस्कृत किया गया.