दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में है भर्ती
इलाहाबाद। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र जाबिर रजा को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गम्भीर किन्तु स्थिर है. पिछले चार दिन से छात्र विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलनरत थे. कुलपति से बात करना चाहते थे. उनकी बात तो नहीं सुनी गई बल्कि पुलिस की लाठियां खानी पड़ी. इससे नाराज छात्र ने गुरुवार को आत्मदाह की कोशिश की थी. उसे गम्भीर अवस्था में पहले शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया गया.
शुक्रवार को वैसे तो छुट्टी का दिन था, लेकिन विश्वविद्यालय का माहौल गर्म था. छात्रों ने जुलूस निकालकर कर्नलगंज थाने का घेराव किया और कुलपति रतन लाल हांगलू का पुतला फूंका. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्र के इलाज का पूरा खर्च विवि उठाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी अस्पताल को छात्र के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस घटना को लेकर काफी गम्भीर है और विश्वविद्यालय प्रशासन से रिपोर्ट मंगाई है. विवि ने संकेत दिया है कि छात्रों की मांगों को मान लिया जायेगा.
ये हैं छात्रों की मांगें
- प्रवेश समिति भंग की जाये.
- प्रवेश परीक्षा में ऑफ़ लाइन का विकल्प मिले.
- सभी विद्यार्थियों को हॉस्टल की सुविधा मिले.
- कक्षाएं नियमित रूप से चलें.
- लाइब्रेरी से स्नातक छात्रों को पुस्तकें मिले.
- सब्सिडीयुक्त मेस की सुविधा हो.
- परिसर में मारपीट करने वालों पर हो कार्रवाई.
- छेड़खानी पर रोकथाम के लिए हो उपाय.
- छात्राओं के लिए हो वाशरूम.
- परिसर में सब्सिडीयुक्त कैंटीन की व्यवस्था हो.