कोलकाता-छपरा के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

छपरा। यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कोलकाता-छपरा-आसनसोल के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 10 फेरों हेतु चलाने का निर्णय लिया है.

  • 03135 कोलकाता-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी कोलकाता से प्रत्येक सोमवार 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05 एवं 12 जून,2017 को तथा 03136 छपरा-आसनसोल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी छपरा से प्रत्येक मंगलवार 11, 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई, 06 एवं 13 जून,2017 को चलाई जायेगी.
  • 03135 कोलकाता-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान कर बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, दूसरे दिन जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 03136 छपरा-आसनसोल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी छपरा से 13.20 बजे प्रस्थान कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, कियूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर दूसरे दिन चितरंजन स्टेशनों पर रूकते हुये आसनसोल 01.10 बजे पहुंचेगी.
  • इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित थ्री टियर श्रेणी के 04, वातानुकूलित टू टियर श्रेणी की 01 तथा 02 एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. सहित कुल 22 कोच लगेंगे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’