


बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता की जांच बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने किया. प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर पहुंचकर उन्होंने कक्षा पांच में अंग्रेजी में संबंधित पाठ्यक्रम की जानकारी ली.
बच्चों के जवाब नहीं हुए संतुष्ट, अध्यापिका को दी हिदायत

बच्चों से कई सवाल किए, परंतु उनके जवाब से संतुष्ट नहीं रहे. संबंधित अध्यापिका से उन्होंने इस विषय में और अधिक तैयारी कर के विद्यालय आने को कहा. साथ ही हिदायत दी कि हर हालत में पाठ्यक्रम के अनुसार छात्र छात्राओं की तैयारी करवाई जाए.