दबंगईः वृद्ध के एक्सीडेंट के बाद परिजनों को भी पीटा

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)। आदमपुर गांव के समीप वैगनार के धक्के से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. आदमपुर निवासी जंम्हू गोंड़ (70)  सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान मनियर की तरफ से तेज गति से आ रही वैगनार गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया. इसके चलते वह नीचे गिर छटपटाने लगा. ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर नें उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

भाग रहे वैगनार चालक को भीड़ ने पकड़ा

बताया जाता है कि वैगनार कार को भागते समय मैनापुर मोड़ के समीप लोगों ने पकड़ लिया और चालक को अस्पताल ले जाकर इलाज कराने के लिए दबाव बनाने लगे. इसी दौरान चालक ने इसकी सूचना मिल्की मोहल्ला निवासी अपने रिश्तेदार को दे दिया. इसकी भनक लगते ही दर्जनों की संख्या में आए लोगों ने अस्पताल में घुस ड्राइवर को जबरदस्ती अपने साथ लेकर चले गए.

अपने साथियों को बुलाकर पीड़ित के परिजनों को पिटवाया

वहीं घायल व्यक्ति के परिवार वालों का आरोप है कि वे लोग उनकी जमकर पिटाई किए और जाते जाते अस्पताल की दो कुर्सियां भी क्षतिग्रस्त कर दिए. इस हरकत से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. उन के हमले में आदमपुर निवासी जवाहिर,  बृजेश,  छोटेलाल, जितेंद्र,  बीरू,  नागेंद्र आदि घायल हो गए. थोड़ी देर बाद चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्रा व थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई. वारदात के बाद हमलावर इत्मीनान से भाग गए. अस्पताल में हुई इस प्रकार की घटना से लोग अवाक हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’