

बिल्थरारोड (बलिया)। नगरा थाना क्षेत्र के महेन्दुआ गांव में मंगलवार को सुबह सरसो के खेत में एक दस वर्षीय बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. मृतक पहचान गांव के ही अनु पुत्र कमलेश के रूप में हुई है.
नगरा थाना क्षेत्र के महेन्दुआ (डोमपूरा) निवासी कमलेश यादव का पुत्र अन्नू (10) सोमवार को शाम से ही लापता था. परिजन उसे अपने सगे सम्बन्धियों एवं परिचितों के आलावा इधर उधर काफी ढूढ़े, लेकिन बालक का पता कहीं नहीं चला. मंगलवार को सुबह जब ग्रामीण खेत के तरफ गए तो सरसो के खेत में एक किशोर का शव देखकर अवाक रह गए. देखते देखते घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग वहां जुट गए. गांव के चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. परिजनों ने बालक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

परिजनों द्वारा पड़ोसी के एक युवक पर हत्या करने करने की आशंका व्यक्त किए जाने पर पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है. परिजनों द्वारा मृतक अन्नू के साथ सोमवार को सायंकाल आरोपी युवक के साथ देखा गया था.