

दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के नगवां गांव स्थित पासवान बस्ती में शुक्रवार की देर रात सरस्वती पूजन समारोह विसर्जन के अवसर पर नवयुवक मंगल दल के तत्वावधान में युवाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. जिसमें युवाओं ने एकांकी नाटक, गीत एवं नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया.
इस अवसर पर पप्पू पासवान के निर्देशन में ‘हम हैं हिन्दुस्तानी’ नामक एकांकी नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि आपसी प्रेम और भाईचारे के बिना हम एक नहीं हो सकते. साम्प्रदायिकता एक ऐसी बुराई है, जो मानव मानव में फूट डालती है. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व फौजी मुन्नी लाल पासवान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान समाज सेवी बब्बन विद्यार्थी ने नकद पुरस्कार से सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पप्पू, अर्जुन, संजय, प्रीतम, गौरी शंकर, लगे रहे.
