बलिया। शुक्रवार 3 फरवरी को जनपदीय पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन कार्रवाई के दौरान 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा-151 के अन्तर्गत चालान कर दिया. साथ ही इसी क्रम में 80 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 60 आबकारी एक्ट के अन्तर्गत चालान न्यायालय में पेश कर दिया. पुलिस की तत्परता से अपराधियों में आतंक व्याप्त है.