सपा  विधायक पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

बैरिया (बलिया)। बैरिया के सपा विधायक जय प्रकाश अंचल व उनके दर्जन भर समर्थकों पर शनिवार की शाम दोकटी पुलिस ने आदर्श अचार सहिंता उल्लघन का मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट डॉ. अजीत कुमार सिंह की तहरीर पर हुई है.

बताया गया कि शुक्रवार की देर शाम लालगंज बाजार में विधायक जय प्रकाश अंचल की सभा चल रही थी. सभा चुनाव आयोग के बिना अनुमति के ही आयोजित थी. वहां बाजा गाजा भी बज रहा था. किसी ने फोन कर उडनदस्ता को सुचना दिया. मौके पर पहुंचे उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट डॉ. अजीत कुमार सिह ने कार्यक्रम की विडियो रिकार्डिंग कराई और कार्यक्रम की अनुमति पत्र मांगी तो किसी ने प्रस्तुत नहीं किया. उन्होंने विधायक व उनके सहयोगियों पर दोकटी थाने में आर्दश आचार संहिता उल्लंघन की तहरीर दी. सीओ त्रयम्बक नाथ दूबे ने बताया की बिना अनुमति के सभा हो रही थी. मामला दर्ज हुआ है. थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिह ने बताया है कि धारा 144 उल्लंघन सहित संगत धाराओं का मामला दर्ज हुआ है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE