डीआईजी ने भी पुलिस अधिकारियों को किया सचेत
बलिया। शांतिपूर्ण ढंग से विधान सभा चुनाव सम्पन्न होगा. ऐसा मेरा विश्वास है जो व्यक्ति चुनाव में बाधा डाले उसके खिलाफ कार्रवाई करें. निर्दोष आदमी को परेशान न करें. उक्त सम्बोधन आयुक्त आजमगढ़ मण्डल नीलम अहलावत रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधान सभा निर्वाचन-2017 की तैयारी समीक्षा बैठक में कही.
उन्होंने बूथों पर दी गयी सुविधाओं की पूरी जानकारी ली. कहा कि बूथों पर जाने हेतु रास्ता ठीक होना चाहिए और रैम्प, हैण्डपम्प, बिजली आदि की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होने चुनाव से सम्बन्धित टेण्डर, वैकिल आदि की पूरी जानकारी ली. आयुक्त अहलावत ने सभी आरओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बूथो का निरीक्षण कर लें. अगर बिजली नहीं है तो उसकी अल्टरनेट व्यवस्था कर लें. बूथों पर जाने का रास्ता भी देख में अगर टूटी-फूटी है तो उसे ठीक करा दे.
सफाई कर्मचारियों को लगाकर साफ-सफाई करा ले. टायलेट क्रियाशील कराये उसको इस्तेमाल के योग्य बनाये. स्वयं बूथों को देखे यह आप की पूरी जिम्मेदारी है. लेखपालों की बैठक कर समीक्षा कर लें. कहा कि ईपिक कार्ड जो प्राप्त हो गये हैं, उसे बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को उपलब्ध करा दें. उन्होने जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस से कहा कि जेल का मुआयना करते रहे, वहां मिले मोबाइल व सामग्री को जब्त कर ले. उन्होने दिव्यांगों के मत दिलाने पर बल दिया.
डीआईजी आजमगढ़ मण्डल ने पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता के तहत जो सामग्री आप पकड़े उसका एफआईआर जरूर दर्ज करें. कहा कि पुलिस व्यावहारिक रूप से कार्य करें किसी को बेवजह परेशान न करें. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने 30 जनवरी के को बनने जा रही मानव श्रृंखला की जानकारी दी. बैठक में पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह, एडीएम मनोज कुमार सिंहल, सीआरओ बी राम, आरओ, एआरओ , बीएसए, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एशियन गोल्ड मेडलिस्ट खो-खो प्रीति गुप्ता उपस्थित रही.