एसटीएफ ने पकड़ी 40 लाख रुपये की शराब

इलाहाबाद। चुनाव के दौरान वोटरों को रिझाने के लिए अवैध शराब की तस्करी में जबरदस्त इजाफा हो गया है. रोज ही पुलिस दूसरे राज्यों से लाई गई शराब की खेप बरामद कर रही है. स्पेशल टास्क फोर्स ने सरायममरेज इलाके में ट्रक, पिकअप, कार कब्जे में लेकर करीब 40 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की है. यह खेप मध्य प्रदेश से इलाहाबाद भेजी गई थी. एसटीएफ ने शराब तस्करी में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो लोग इंदौर जनपद के हैं.

एसटीएफ के उपनिरीक्षक श्रीनिवास यादव को बृहस्पतिवार सुबह खबर मिली कि विधानसभा चुनाव पर वोटरों के बीच बांटने के लिए शराब की खेप सरायममरेज में मर्रो तिराहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास आने वाली है. एसटीएफ ने रात करीब एक बजे सरायममरेज पुलिस के साथ घेरकर तीन लोगों को पकड़ लिया. वहां एक ट्रक, मालवाहक पिकअप तथा जाइलो गाड़ी खड़ी मिली. ट्रक से शराब की पेटियां उतारकर पिकअप में रखी जा रही थीं. पुलिस को ट्रक में बाम्बे स्पेशल व्हिस्की की 950 पेटियां मिलीं. इतनी शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है. पकड़े गए लोगों के कब्जे से मोबाइल फोन और फर्जी बिल्टी की पांच प्रतियां भी मिलीं. पकड़े गए लोगों में सरायममरेज में सेवना गांव निवासी दिनेशचंद्र पांडेय उर्फ पप्पू, मध्य प्रदेश में इंदौर का जीतमल सूर्यवंशी और कालूराम उर्फ काका है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’