गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड का आयोजन

गाजीपुर। पुलिस लाइन परिसर में 68 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भव्य परेड का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया. जिसके मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार खत्री जिलाधिकारी गाजीपुर उपस्थित रहे.


मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय खत्री व पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन द्वारा सर्वप्रथम झण्डा रोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी. तत्पश्चात मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक द्वारा शान्ति के प्रतीक कबूतर व गुब्बारे आकाश में छोड़े गये. इसके उपरान्त मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का टोली वार निरीक्षण किया गया. मुख्य अतिथि द्वारा परेड में उपस्थित जवानों तथा वहां पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को देश की अखंडता व एकता बनाये रखने की शपथ दिलाई गई. पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस कर्मियों के उत्कृष्ट सेवा हेतु दिए गए सराहनीय सेवा सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया. पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. इस अवसर पर गाजीपर पुलिस लाइन परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण उनके द्वारा तैयार किए गए खिलौने व अन्य वस्तुओं को देखा गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE