महराजगंज/गोरखपुर। फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से घोषित किए गए उम्मीदवार बीरेंद्र चौधरी को जब मालूम हुआ कि सपा-कांग्रेस गठबंधन में उनका टिकट कट गया तो वह ये झटका बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया.
उन्हें इलाज के लिए पहले लखनऊ फिर दिल्ली ले जाया गया. चौधरी आश्वस्त थे कि टिकट उन्हीं को मिलेगा, क्योंकि आलाकमान ने उन्हें भरोसा दिया था. लेकिन अचानक हुए फैसले को वे झेल नहीं पाए. 2015 में हुए उप चुनाव में उन्हें 58,000 वोट मिले थे और वे दूसरे नम्बर पर थे. इस सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी.